डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक सासद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को  वंदना कटाारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में  तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण बालिका हाकी प्रतियोगिता -2023 का उदघाटन किया, जिसमें आठ जनपदों -देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौढ़ी तथा उधमसिंह नगर की हाकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं l 

हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने इस अवसर पर आवासीय बालिका छात्रावास के खिलाडियों  हेतु सांसद निधि से एक बस उपलब्ध कराने की घोषणा की। 
मुख्य अतिथि के रूप में  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. सासद हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हाकी खिलाडी  सुश्री वंदना कटारिया का जिक्र करते हुए कहा कि  सुश्री वंदना कटारिया ने हॉकी के क्षेत्र में  प्रदेश व देश का नाम ऊॅचा किया है l उन्होंने इस मौके पर हाकी के जादूगर  मेजर ध्यान चंद्र को भी याद किया , जिन्होंने पूरी दुनिया में हॉकी में भारत का नाम रोशन किया l उन्होंने बालिकाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की बालिकायें हर क्षेत्र में  देश व प्रदेश का  नाम रोशन कर रही हैं।    
हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया अभियान‘ के तहत प्रतिभाओं को उभारनें का अभियान चलाया है, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर जिस ढंग से प्रतियोगिताएं हो रही है, उनमें कई प्रतिभाए  उभर कर सामने आयेंगी 
तथा यहॉ के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचगेl 
समारोह की विशिष्ट अतिथि वंदना कटारिया की माता शोरण देवी को इस अवसर पर  सम्मानित किया गया l उनके द्वारा  हाकी खिलाड़ियों को अपनी ओर से हाकी स्टिक वितरित की गई।
इस अवसर पर आदेश चौहान, विधायक रानीपुर, किरण चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी, सुनिल डोभाल, सहायक निदेशक, खेल, वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी, संदीप गोयल, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हरिद्वार, जयपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हरिद्वार, आशु चौधरी, जिला महामंत्री भा०ज०पा०, आर0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार, प्र० जिला क्रीड़ा अधिकारी, मीरा कैन्तुरा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, सिंहपाल सैनी, सभासद, अजय मलिक, सभासद, ओमप्रकाश सभासद नगर पालिका, वरूण बेलवाल, अनुराग राठी. शिखा बिष्ट, प्रजापति कुकरेती, रविन्द्र यादव, विक्रम सिंह एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).