ब्यूरो : पहाड़ में न्याय के देवता गोल्ज्यू की यात्रा आज नैनीताल पहुंची जहां लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया । हल्द्वानी से यात्रा नैनीताल के नयना देवी, गोल्ज्यू मंदिर व अन्य मंदिरों में पहुंची जिसके बाद भीमताल धारी मुक्तेश्वर के लिये गोल्ज्यू संदेश यात्रा रवाना हुई है। इस दौरान भक्तों ने न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में मत्था टेका और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है।
गौरतलब है कि 4 नवम्बर को गोल्ज्यू संदेश यात्रा चम्पावत से निकली थी इस दौरान कुमाऊं गढवाल के कई मंदिरों से होते हुए ये यात्रा का समापन 24 नवम्बर को चम्पावत में ही होगा। इस दौरान 13 जिलों में इस यात्रा ने 150 मंदिरों के साथ कुल 3500 किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा का उद्देश्य है पहाड़ के रिति रिवाज परम्परा और अपनी जड़ों से जुड़े रहना।