देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित पटाखों के गोदाम में बीती रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग के कारण लगातार पटाखे फूटने लगे, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल और पुलिस कर्मियों ने एक घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों के अनुसार, गोदाम के फर्स्ट फ्लोर में दो गोदाम किराए पर लिए गए थे, जिनका मालिक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना ने सुरक्षा मानकों को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में पटाखों के एक अन्य गोदाम में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।